Forgot password?    Sign UP

Computer Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से किसे 'कम्प्यूटर का पितामह' कहा जाता है?
(a) ह्र्र्मन होलेरिथ
(b) चार्ल्स बेबेज
(c) वेल्स पास्कल
(d) जोसेफ जेक्युर्ड
Q.2 :-   कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओ से सम्बन्धित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) नेटवर्क
(d) फर्मवेयर
Q.3 :-   कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ो की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है, कहलाता है?
(a) डिस्क
(b) चिप
(c) चुम्बकीय टेप
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमे मापते है?
(a) बाईट
(b) बिट
(c) मीटर
(d) मिमी
Q.5 :-   किसी प्रोग्राम में बग' क्या होता है?
(a) स्टेटमेंट
(b) एरर
(c) सिग्नेचर
(d) ब व् स दोनों
Q.6 :-   डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) गणना
(b) मापन
(c) विधुत
(d) लोजिकल
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोनसी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
(a) BASIC
(b) COBOL
(c) FORTRAN
(d) PASCAL
Q.8 :-   प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है?
(a) FORTRAN
(b) COBOL
(c) PASCAL
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) BASIC
(b) COBOL
(c) FORTRAN
(d) PASCAL
Q.10 :-   अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है?
(a) अंग्रेजी भाषा के उच्चस्तरीय निर्देश
(b) BASIC
(c) कोई भी भाषा
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   कोनसा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?
(a) पेजमेकर
(b) वर्ड स्टार
(c) एम्.एस.वर्ड
(d) इनमे से सभी
Q.12 :-   विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरो वाला देश है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस
Q.13 :-   पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रोनिक अंकीय कम्प्यूटर है?
(a) ENIAC
(b) EDVAC
(c) EDSAC
(d) UNIVAC
Q.14 :-   माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक है?
(a) सबीर भाटिया
(b) सुनील मितल
(c) पोल एलन
(d) बिनोद धाम
Q.15 :-   कम्प्यूटर शब्दावली में बग से क्या अभिप्राय है?
(a) एक वायरस
(b) चुम्बकीय डिस्क भंडारण उपकरण
(c) प्रोग्राम में एक गलती
(d) एक प्रोग्राम
Q.16 :-   CAD का क्या अर्थ है?
(a) कम्प्यूटर एडिड डिजाइन
(b) कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(c) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   याहू, गूगल, एवं MSN है?
(a) इंटरनेट साइट्स
(b) कम्प्यूटर ब्रांड
(c) स्विटजरलैंड निर्मित घडिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   अनुपम क्या है?
(a) एक शोध संस्थान
(b) एक सुपर कम्प्यूटर
(c) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
(d) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
Q.19 :-   सारे कम्प्युटरो में लागू होती है?
(a) बेसिक भाषा
(b) मशीनी भाषा
(c) कोबोल भाषा
(d) फोरट्रान भाषा
Q.20 :-   कोन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा?
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) परम 10000
(c) क्वान्टम कम्प्यूटर
(d) IBM चिप्स
Q.21 :-   निम्नांकित में से कोनसी सुचना प्रोद्योगिकी पारिभाषिकिय नही है?
(a) लॉग इन
(b) मॉडेम
(c) पासवर्ड
(d) पिनाका
Q.22 :-   भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वायरस है?
(a) सी-ब्रेन
(b) कोलम्बस
(c) मैक बग
(d) माइकल एंजोलो वायरस
Q.23 :-   पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नही है?
(a) बोली की पहचान
(b) कृत्रिम बोद्धिकता
(c) अत्यधिक एकीकरण
(d) निर्वात ट्यूब
Q.24 :-   इंस्ट्रकशंस के उस समूह को क्या कहते है जो कम्प्यूटर को बताता है की क्या करना है?
(a) मेंटर
(b) इंस्ट्रक्टर
(c) कम्पाइलर
(d) प्रोग्राम
Q.25 :-   CRAY क्या है?
(a) मिनी कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
Q.26 :-   निम्न में से कोन निर्गम उपकरण नही है?
(a) इंकजेट मुद्रक
(b) प्लोटर
(c) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई सी चिप बनी होती है?
(a) सिलीकॉन
(b) मैग्नीशियम
(c) सिलिका
(d) क्रोमियम
Q.28 :-   आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रुपकरन संभव हो सका है निम्न के प्रयोग से?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) समकालित परिपथ चिप
(c) नैनो पदार्थ
(d) अति संचालक
Q.29 :-   ENIAC था?
(a) एक इलेट्रोनिक क्ल्कुलेटर
(b) एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
(c) एक स्मृति युक्ति
(d) एक इंजन
Q.30 :-   आई.सी चिपों का निर्माण किया जाता है?
(a) फाइबर से
(b) सेमिकंडक्टर से
(c) प्लास्टिक से
(d) लकड़ी से
Q.31 :-   मूल निवेश निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है?
(a) हार्ड डिस्क पर
(b) याद्रिछिक अभिगम स्मृति में
(c) केवल माउस स्मृति में
(d) उक्त में से कोई नही
Q.32 :-   भारत में सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण हुआ?
(a) चेन्नई
(b) बंगलोर
(c) पुणे
(d) दिल्ली
Q.33 :-   कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भोतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?
(a) डाटा
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) हार्डवेयर
(d) सॉफ्टवेयर
Q.34 :-   ............. कम्प्यूटर को बताती है इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए?
(a) यूटिलिटी
(b) नेटवर्क
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   गूगल क्या है?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) सर्च इंजन
(c) वायरस
(d) ब्राउजर
Q.36 :-   माइक्रोसॉफ्ट कोर्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(a) सॉफ्ट ड्रिंक
(b) उच्च गुणवता के सूक्ष्मदर्शी
(c) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(d) मदर बोर्ड
Q.37 :-   वेबसाईट के मेन पेज को .............. कहते है?
(a) होमपेज
(b) ब्राउजर पेज
(c) सर्च पेज
(d) बुकमार्क
Q.38 :-   निम्न में से कोनसा सिस्टम क्म्पोनेट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?
(a) सर्किट बोर्ड
(b) सीपीयू
(c) मेमोरी
(d) नेटवर्क कार्ड
Q.39 :-   BIOS का विस्तृत रूप क्या है?
(a) बेसिक इन्टरनल ऑर्गन सिस्टम
(b) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(c) बेसिक इन्टरनल आउटपुट सिस्टम
(d) बेसिक इंट्रा ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.40 :-   ई-मेल का विस्तृत रूप है?
(a) इलेक्ट्रिकल मेल
(b) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(c) इलास्टिक मेल
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   कम्प्यूटर का मोनिटर होता है?
(a) स्टोरेज डिवाइस
(b) प्रोसेसिंग डिवाइस
(c) इनपुट डिवाइस
(d) आउटपुट डिवाइस
Q.42 :-   कम्प्यूटर के डाटा का सीपीयू से परिधि यंत्रो को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?
(a) मॉडेम
(b) कम्प्यूटर पोर्ट्स
(c) इंटरफेस
(d) बफर मेमोरी
Q.43 :-   ................ उच्च गति का एक ऐसा नेटवर्क है, जो किसी शहर या नगर में स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है?
(a) lan
(b) man
(c) van
(d) tan
Q.44 :-   मेमोरी का कोनसा माप सबसे बड़ा है?
(a) mb
(b) tb
(c) gb
(d) kb
Q.45 :-   ............... एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?
(a) प्रिंटर
(b) मोनिटर
(c) स्केनर
(d) सीपीयू
Q.46 :-   कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कोनसा कार्य नही करता है?
(a) इम्प्युटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c) कंट्रोलिंग
(d) अंडरस्टेंडिंग
Q.47 :-   निम्नलिखित में से कोनसा इंटरनेट सम्बन्धी पद नही है?
(a) ब्राउजर
(b) लिंक
(c) प्रिंटर
(d) सर्च इंजन
Q.48 :-   कम्प्यूटरों के सन्दर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
(c) कम्प्यूटर सरकृति
(d) ह्यूमेन ब्रेन
Q.49 :-   पहले से ऑन कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने को क्या कहते है?
(a) लॉगिंग ऑफ़
(b) कोल्ड बूटिंग
(c) शट डाउन
(d) वार्म बूटिंग
Q.50 :-   इनमे से कोनसा वस्तुनिष्ट प्रकार की परीक्षा में उतर पत्रक को जाचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) MICR
(b) OMR
(c) OCR
(d) MCR
Change

Advertisement :