Forgot password?    Sign UP

"माइकल प्लातिनी" FIFA के अध्यक्ष पद की दौड़ से हुए बाहर|


Advertisement :


2016-01-08 : यूएफा के निलंबित अध्यक्ष माइकल प्लातिनी फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ से हट गए हैं उन्होंने कहा कि वह इसके बजाय अपने नाम को पाक साफ करार देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। प्लातिनी ने सेप ब्लाटर के स्थान पर नए अध्यक्ष के लिये 26 जनवरी की समयसीमा तक नामांकन के संदर्भ में कहा कि मैं फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में खुद को शामिल नहीं करूंगा। इसके साथ ही प्लातिनी ने कहा कि मैं अपनी उम्मीद्वारी वापस ले रहा हूं। मेरे पास मतदाताओं के पास जाने, लोगों से मिलने और अन्य उम्मीद्वारों से चर्चा करने का समय नहीं है।

उन्होंने बताया की अध्यक्ष पद की दौड़ से हटकर मैं खुद का बचाव करने के लिए अपना समय समर्पित कर रहा हूं। जानकारी के लिए आपको बता दे की प्लातिनी और ब्लाटर को फीफा आचार समिति ने 1999 और 2002 के काम के लिए 2011 में प्लातिनी को किए गए 20 लाख स्विस फ्रैंक के भुगतान के मामले में आठ साल के निलंबित कर रखा है। गौरतलब है कि नए फीफा अध्यक्ष की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :