
सिक्किम बना भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य|
2016-01-14 : तकरीबन 75,000 हेक्टेयर कृषि भूमि में टिकाऊ कृषि कर सिक्किम भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है। ‘सिक्किम जैविक मिशन’ के कार्यकारी निदेशक डॉ। आनबालागन ने बताया, ‘‘दिसंबर के आखिर में हमने पूर्ण जैविक राज्य का दर्जा हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को गंगटोक में होने वाले टिकाऊ कृषि सम्मेलन में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।’’ आनबालागन ने बताया कि ‘जैविक उत्पाद के लिए राष्ट्रीय कार्यक्र म’ में निर्धारित दिशानिर्देशरें के अनुरूप प्रक्रि याओं एवं सिद्धांतों को लागू कर करीब 75,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को क्रमिक रूप से प्रमाणिक जैविक भूमि में तब्दील किया गया।