
रोनाल्डिन्हो, नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये गये|
2016-01-14 : पूर्व बार्सिलोना और एसी मिलान के खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो को 11 जनवरी 2016 को नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। यह टूर्नामेंट 5 फ़रवरी 2016 से 21 फ़रवरी 2016 के मध्य कोझीकोड, केरल में निगम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह दिग्गज फुटबॉलर ब्राजील की 2002 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा था। कोझिकोड जिला फुटबॉल एसोसिएशन और मोंडियल स्पोर्ट्स मनेजमेंट एलएलपी ने इस टूर्नामेंट को पुनः शुरू करने के लिए समझौता किया। यह टूर्नामेंट 21 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है।
सेट नागजी ट्रॉफी भारत की एक प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट है और केरल में बहुत लोकप्रिय थी। अब इसका नाम बदल कर नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट कर दिया गया है। टूर्नामेंट ऐतिहासिक कोझिकोड निगम ईएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा यह टूर्नामेंट सबसे पहले वार्स 1952 में इसी स्टेडियम में शुरू की गई थी। प्रतियोगिता में यूरोप और दक्षिण अमेरिका की टीमों के अतिरिक्त भारतीय क्लब टीम भी भाग लेगी। यह पहली बार है जब यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी क्लब एक टूर्नामेंट के लिए भारत आ रहे हैं।