
भारतीय स्टेट बैंक ने जीवन बीमा उद्यम में अपनी 10 % हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की |
0000-00-00 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 मार्च 2015 को जीवन बीमा उद्यम में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है | इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक अपनी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ में 10 % हिस्सेदारी बेचेगी | तथा एसबीआई की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने जीवन बीमा उद्यम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एसबीआई की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के फैसले को अधिकृत किया गया है | विदित हो कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और फ्रांस की बीएनपी परिबा कार्डिफ के बीच स्थापित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें एसबीआई की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास है |