Forgot password?    Sign UP
न्यूज़ीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास |

न्यूज़ीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास |


Advertisement :

0000-00-00 : न्यूज़ीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है | उन्होंने इसकी घोषणा विश्व कप 2015 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पराजित होने के बाद अपने देश न्यूज़ीलैंड पहुँचने के बाद 30 मार्च 2015 को की. विटोरी ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर न्यूज़ीलैंड को फ़ाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया | उन्होंने नौ मैचों में 20.46 के औसत से कुल 15 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 4.04 रहा था | डेनियल विटोरी से संबंधित कुछ बातें : डेनियल विटोरी ने 18 वर्ष की उम्र में वर्ष 1997 में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया | तथा विटोरी न्यूज़ीलैंड के सबसे अधिक टेस्ट और एक दिवसीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं , उन्होंने कुल 113 टेस्ट मैचों में 34.15 के औसत से 362 विकेट लिए हैं , न्यूज़ीलैंड की ओर से उनसे अधिक टेस्ट विकेट सिर्फ़ सर रिचर्ड हैडली के नाम (431 विकेट) हैं | तथा टेस्ट मैचों में वह 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे खिलाड़ी हैं, उनसे पहले यह रिकार्ड सिर्फ़ कपिल देव और इयान बॉथम के नाम पर था | जहा तक विटोरी की गेंदबाजी की बात करते है तो उन्होंने 295 एकदिवसीय मैचों में 31.71 के औसत से 305 विकेट लिए हैं तथा वह एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं |

Provide Comments :


Advertisement :