Forgot password?    Sign UP
ICC ने दक्षिणी अफ़्रीकी क्रिकेटर

ICC ने दक्षिणी अफ़्रीकी क्रिकेटर "आरोन फैंगिसो" गलत गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित किया|


Advertisement :


2016-03-03 : हाल ही में, अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 1 मार्च 2016 को दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के गेंदबाज़ आरोन फैंगिसो को गलत एक्शन के कारण प्रतिबंधित कर दिया। उन्हें 15 डिग्री से अधिक की तयसीमा से अधिक गेंदबाजी के कारण यह सज़ा दी गयी। उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

आइसीसी मान्यता प्राप्त लैब की जांच के नतीजे के बाद फैंगिसो के भारत में होने वाले विश्व टी-20 की टीम में बरकरार रखने के बारे में फैसला अगले हफ्ते दूसरे दौर की स्वतंत्र जांच के बाद होगा। बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि इस गेंदबाज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मार्च से शुरू हो रहे पहले दो घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भी चुना नहीं जाएगा।

उनकी गेंदबाजी के एक्शन पर यूनिवर्सिटी आफ प्रिटोरिया के हाई परफोरमेंस सेंटर द्वारा जांच की गयी। मूमेंटम वन डे कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वारियर्स के खिलाफ फैंगिसो की टीम की जीत के दौरान उनके संदिग्ध एक्शन को रिपोर्ट किया गया। इस वर्ष तीसरी बार फैंगिसो इसी कारण चर्चा में रहे।

Provide Comments :


Advertisement :