Forgot password?    Sign UP
ललित कला अकादमी के राष्ट्रीय कला पुरस्कार घोषित

ललित कला अकादमी के राष्ट्रीय कला पुरस्कार घोषित


Advertisement :

0000-00-00 : ललित कला अकादमी ने अजय कुमार कानवाल सहित 15 कलाकारों को राष्ट्रीय कला पुरस्कारों से नई दिल्ली में 19 फरवरी 2015 को सम्मानित किया. अकादमी ने इसकी घोषणा 18 फरवरी 2015 को की. पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक विजेता को एक-एक लाख रुपये का चेक, समृति चिह्न तथा सम्मान पत्र प्रदान किया गया. इस पुरस्कार वितरण के साथ ही अकादमी की 56वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी भी शुरू हुई. कला प्रदर्शनी में 218 कलाकारों की कृतियों के साथ आठ आमंत्रित कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया. राष्ट्रीय कला पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों की सूची • अजय कुमार कानवाल (स्कल्पचर-फाइव एलीमेन्ट्स ऑफ लाइफ) • अवनी बंसल (ग्राफिक-ऑफिस कॉबवेब) • भारत सयाम (पेन्टिंग-प्रे फॉर टूमौरो) • चंदन अग्रवाल (पेन्टिंग-एलीमेन्ट्स-36) • ज्योतिर्मय दलपति (ग्राफिक-रुरल अर्बनाइजेशन) • एल.राजा (ग्राफिक-टेलीफोनिक मेमोरीज) • मदन किशन पवार (पेन्टिंग-यूमेन फॉरेस्ट) • मंजूनाथ वीक़ाल्लेदेवर (फोटोग्राफी-ए होली इन महाकुंभ मेला, इलाहाबाद) • मिथिलेश चौबे (डिजीटल पेन्टिंग-रेस्टींग इन पीस) • मुरुगन थंगराज (पेन्टिंग-डिस्पार्ज इफेक्ट) • रामकुमार के. (स्कल्पचर- बरिंग द ट्रेजर अगेन) • रॉय सरत (स्कल्पचर-रेस्ट टाइम) • सोघरा खुरासानी (ग्राफिक-बेनेथ शेड्स नेवर फेड्स) • सुवाजित मंडल (स्कल्पचर-साइलेन्ट ऐसिस्टेन्स) • विजय पिछूमनि (ग्राफिक-द गार्ड)

Provide Comments :


Advertisement :