
श्री सांगखुपचुंग सर्तो मणिपुर हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किये गये|
2016-03-12 : हाल ही में, राष्ट्रकपति प्रणव मुखर्जी ने 11 मार्च 2016 को श्री सांगखुपचुंग सर्तो को मणिपुर हाई कोर्ट का अतिरिक्तव न्याहयाधीश नियुक्त् किया है। न्यासयाधीश सर्तो की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छे्द 224 के उपखंड (1) द्वारा प्रदत्तम अधिकारों के तहत की गयी है। पाठकों को बता दे की श्री सांगखुपचुंग सर्तो का कार्यकाल दो वर्षों की अवधि के लिए होगा। और उनका कार्यकाल उनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगा।