भारत ने बांग्लादेश को 2 अरब डॉलर के ऋण समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये|
2016-03-11 : हाल ही में, भारत ने 9 मार्च 2016 को बांग्लादेश को 2 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य सामाजिक-आर्थिक विकास करना एवं दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध सुधारना है। बता दे की भारत द्वारा किसी भी देश को दी गयी अब तक की सबसे बड़ी ऋण सहायता है। इस पर बांग्लादेश स्थित ढाका में हस्ताक्षर किये गये जिसमें एक्सिम बैंक के निदेशक एवं प्रबंधक यादुवेंद्र माथुर एवं बांग्लादेश सरकार के वित्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव मोहम्मद मेजाह्बुद्दीन शामिल थे। और इस संबंध में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में बांग्लादेश यात्रा के दौरान घोषणा की थी।