Forgot password?    Sign UP
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच समझौते को मंजूरी|

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच समझौते को मंजूरी|


Advertisement :

2016-03-25 : हाल ही में, मोदी सरकार द्वारा कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए एक समझौता आशय को 23 मार्च 2016 को मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 10 फरवरी 2016 को हुए समझौते को स्वीकृति दी।

विदित हो कि कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे तथा कौशल विकास और योग्यताओं की मान्यताओं पर द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके साथ ही इस समझौते से कार्यबल की आवाजाही कौशल विकास तथा संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए युवाओं के चयन में मदद मिलेगी।

Provide Comments :


Advertisement :