Forgot password?    Sign UP
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने हरित दिल्ली के पहले चरण का शुभारंभ किया|

दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने हरित दिल्ली के पहले चरण का शुभारंभ किया|


Advertisement :

2016-04-02 : हाल ही में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 31 मार्च 2016 को हरित दिल्ली के पहले चरण का आईटीओ चौक पर पौधारोपण करके शुभारम्भ किया। इस पहल का शुभारंभ विस्तृत कार्य योजना (डीएपी) सहित किया गया जिसे दिल्ली सरकार द्वारा दिसंबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया था। डीएपी में दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने एवं वायु के स्तर को सुधारने के तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला गया है।

हरित दिल्ली पहल के बारे में :-

# लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों की 1 अप्रैल 2016 से वैक्यूम क्लीनिंग होगी।

# धूल और हवा में मिट्टी के कणों को कम करने के लिए 1260 किलोमीटर के फूटपाथ एवं पैदल चलने वाले स्थानों को घास एवं पौधों से ढका जायेगा।

# प्रदूषण का अवशोषण करने वाले पेड़ जैसे पीला कनेर, लाल कनेर, पाउडर पफ एवं पिलखन आदि का वृक्षारोपण किया जायेगा।

# पहले चरण के लिए अप्रैल से मई 2016 तक सरकार द्वारा 2 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

Provide Comments :


Advertisement :