Forgot password?    Sign UP
श्रीलंकाई क्रिकेटर रंगना हेराथ ने  T-20 एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की|

श्रीलंकाई क्रिकेटर रंगना हेराथ ने T-20 एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की|


Advertisement :

2016-04-18 : हाल ही में, श्रीलंका के प्रसिद्ध स्पिनर रंगना हेरथ ने 17 अप्रैल 2016 को ट्वेंटी-20 क्रिकेट एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा की। बाएं हाथ के गेंदबाज रंगना टेस्ट मैचों में खेलते रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हेरथ अब केवल टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे जो सदैव उनका पसंदीदा रहा है।

हेरथ द्वारा भेजे गये पत्र को पढ़कर सुनाते हुए बोर्ड ने कहा, इससे वर्ष 2019 विश्व कप के लिए नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त होगा। हेरथ ने वर्ष 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए 127 रनों में 9 विकेट लिए। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये जबकि ट्वेंटी-20 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 2014 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए।

Provide Comments :


Advertisement :