Forgot password?    Sign UP
श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये |

श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये |


Advertisement :

0000-00-00 : श्रीलंका और पाकिस्तान के मध्य परमाणु सहयोग संबंधी समझौतों सहित छह समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है | इन समझौतों पर हस्ताक्षर पाकिस्तान प्रधानमंत्री के कार्यालय में 6 अप्रैल 2015 को किया गया | एवं यह समझौता पाकिस्तान की यात्रा पर आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति "मैत्रीपाला सिरिसेना" और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री "नवाज शरीफ" के मध्य हुई चर्चा के बाद किए गए | फैसले कुछ इस प्रकार है : (i) पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग और श्रीलंका के परमाणु ऊर्जा प्राधिकार के बीच सहयोग के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर | (ii) दोनों पक्षों ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सहयोग के लिए समझौता किया | (iii) दोनों देशों ने अकादमिक सहयोग और पाकिस्तान के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और श्रीलंका के लक्ष्मण कादिरगमार इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल रिलेशंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज के बीच सहयोग के संबंध में समझौते किए | (iv) पाकिस्तान नेशनल शिपिंग कॉर्पोरेशन (PNSC) और सीलोन शिपिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSCL) के बीच जहाजरानी कारोबार में आपसी सहयोग संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर | (v) आपदा प्रबंधन क्षेत्र में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर तथा (vi) खेल के क्षेत्र में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर | विदित हो कि श्रीलंका ने भारत के साथ परमाणु समझौता फरवरी 2015 में किया था जब सिरिसेना कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत गए थे | इस समझौते में परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए ज्ञान एवं कौशल का आदान-प्रदान, संसाधनों को साझा करना, क्षमता निर्माण और कर्मियों को प्रशिक्षण आदि शामिल थे |

Provide Comments :


Advertisement :