Forgot password?    Sign UP
डॉ मायिलसामी अन्नादुर इसरो उपग्रह केंद्र के निदेशक नियुक्त किये गये |

डॉ मायिलसामी अन्नादुर इसरो उपग्रह केंद्र के निदेशक नियुक्त किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : डॉ मायिलसामी अन्नादुर को इसरो उपग्रह केंद्र बंगलुरु, कर्नाटक का निदेशक नियुक्त किये गये है तथा वह डॉ. एस के शिवकुमार का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2015 को समाप्त हो गया था | डॉ मायिल्समी अन्नादुर ने अपना कार्यभार 1 अप्रैल 2015 को संभाल लिया गया है | डॉ मायिलसामी अन्नादुर से जुड़े कुछ तथ्य : (i) वह 1992 से 2005 तक इसरो के इनसेट मिशन के निदेशक रहे हैं | (ii) डॉ अन्नादुर ने भारत के पहले चन्द्र मिशन "चंद्रयान 1" और "चंद्रयान 2" में परियोजना निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएँ दी हैं | (iii) वह 2011 में भारतीय दूरसंवेदी उपग्रह (आईआरएस) और छोटे उपग्रह प्रणाली (एसएसएस) के कार्यक्रम निदेशक थे | (iv) डॉ अन्नादुर ने भारत के पहले मंगल मिशन ‘मंगलयान’ के कार्यक्रम निदेशक के रूप में भी कार्य किया है |

Provide Comments :


Advertisement :