Forgot password?    Sign UP
ICICI बैंक बना भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार|

ICICI बैंक बना भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार|


Advertisement :

2016-05-06 : हाल ही में, ब्रिक्स देशो की के.वी. कॉमत की अध्यक्षता वाले न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने 5 मई 2016 को आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक भारत में एनडीबी का पहला साझेदार बैंक बन गया। इस समझौते का उद्देश्य भारतीय बाजार में बॉन्ड, सह-वित्तपोषण, ट्रेजरी प्रबंधन और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं को खंगालना है।

इस एमओयू के जरिये एनडीबी को भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में बॉन्ड जारी करने की संभावनाओं की तलाश में मदद मिलेगी। और इसके अलावा, दोनों बैंक देश में विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कार्य करेगी। मजबूत ग्राहक आधार और बाजार विकास से भारत में वित्तीय साझेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। एवं इसके अलावा ट्रेजरी जोखिम प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, एकाउंट और कैश मैनेंजमेंट को लेकर भी दोनों बैंक साथ में काम करेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :