Forgot password?    Sign UP
भारत और अमेरिका के मध्य परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये |

भारत और अमेरिका के मध्य परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : भारत और अमेरिका के मध्य परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के एक ज्ञापन (Memorandum of Cooperation) पर नई दिल्ली में 8 अप्रैल 2015 को हस्ताक्षर किया गया | इस ज्ञापन पर भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और अमेरिका के परिवहन मंत्री एंथनी फॉक्स ने हस्ताक्षर किए | इसके साथ ही एंथनी फॉक्स के नेतृत्व एक उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दोनों देशों के बीच परिवहन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के बारे में विचारों का भी आदान-प्रदान किया | इसके उद्देश्य निम्न प्रकार से है : सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संसाधनों के बीच समन्वय कायम करना | परिवहन के सभी माध्यमों के लिए आपसी हित के प्रमुख मुद्दों पर सहयोगपूर्ण कार्य को बढ़ावा देना | तथा त्‍वरित और एकीकृत परिवहन प्रणालियों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए विशेषज्ञता हासिल करना | एवं इसमें राजमार्ग परिवहन, शहरी परिवहन, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण, वाहन और स्वभावजन्य सुरक्षा, ईंधन की बचत, रेल परिवहन, जहाजरानी और अंतर-मॉडल परिवहन जैसे क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा | इसके लाभ : इस पहल से भारत जलमार्गों और बहुविध केंद्रों को विकसित करने जैसी परियोजनाओं के लिए अमेरिका के पास उपलब्ध दुनिया की नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकेगा |

Provide Comments :


Advertisement :