Forgot password?    Sign UP
भारत और UAE के मध्य अक्षय ऊर्जा निगम पर सामान्य ढांचा समझौता हुआ|

भारत और UAE के मध्य अक्षय ऊर्जा निगम पर सामान्य ढांचा समझौता हुआ|


Advertisement :

2016-05-14 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्रिमंडल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हुए सामान्य ढांचा समझौते (जीएफए) को 13 मई 2016 को लागू कर दिया गया। नई दिल्ली में 11 फरवरी को यूएई के क्राउन प्रिंस की यात्रा के दौरान जीएफए पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस जीएफए का उद्देश्य इस फ्रेमवर्क के आधार पर बड़ी परियोजनाओं, निवेश, और व्यावसायिक प्रयासों, शोध एवं विकास में भागीदारी, अक्षय और स्वच्छ ऊर्जा में विकास और ज्ञान की साझेदारी से संबंधित मंचों को पारस्परिक फायदे और पारस्परिक लेनदेन के लिए लागू करना है।

जीएफए का उद्देश्य भारत और यूएई के बीच नवीन और अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में भागीदारी करना है। और जीएफए से निवेश के लिए संभावित अक्षय परियोजनाओं में अवसरों को तलाशना। तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में सहयोग को जारी रखना।

Provide Comments :


Advertisement :