Forgot password?    Sign UP
स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविल ने तीसरा यूरोपा लीग खिताब जीता|

स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविल ने तीसरा यूरोपा लीग खिताब जीता|


Advertisement :

2016-05-23 : हाल ही में, स्पेन के फुटबॉल क्लब सेविल ने 19 मई 2016 को यूरोपा लीग के फाइनल में लीवरपूल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरा और कुल पांचवां खिताब अपने नाम किया। मैच में पहला गोल लीवरपूल ने किया। स्टरिज ने 35वें मिनट में गोल कर लीवरपूल को एक गोल से आगे कर दिया। पहले हाफ में एक ही गोल हो सका, लेकिन दूसरे हाफ में सेविल ने मैच का नक्शा बदल दिया। दूसरे हाफ के 18वें सेकेंड में ही गमेइरो ने सेविल के लिए गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद कोके ने 64वें और 70वें मिनट में दो और गोल कर टीम को जीत दिलाई।

यूइएफए यूरोपा लीग के बारे में :-

# यूरोपा लीग 2009-10 सत्र से पहले यूइएफए (UEFA) कप के नाम से जाना जाता था।

# यह यूरोप के फुटबॉल क्लब्स का एक वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट है।

# यह 1971 से यूइएफए द्वारा आयोजित कराया जाता है।

# 1999 से यूइएफए विनर्स कप को ख़तम कर इसे यूइएफए कप में विलय कर दिया गया।

# इस टूर्नामेंट को अब तक 27 अलग-अलग फुटबॉल क्लब्स ने अपने नाम किया है। इनमे से सबसे कामयाब टीम सेविला है, जिसने अब तक 5 बार ये खिताब जीता है।

Provide Comments :


Advertisement :