फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना "विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन (Wings Far Life World Run) " के ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना 10 अप्रैल 2015 को "विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन (Wings far life world run)" के ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किये गए | तथा विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन का आयोजन इस वर्ष 3 मई 2015 को होगी | इस चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन उन लोगों को समर्थन देने के लिए किया जाता है, जिनकी रीढ की हड्डी चोटिल है ओर जो आसानी से चल-फिर नहीं सकते | यह दौड एक साथ छह महादेशों और 35 देशों में आयोजित की जाएगी | भारत में इसकी शुरुआत स्थानीय समयानुसार अपराह्न साढे चार बजे गुडगांव (हरियाणा) में होगी | इसका आयोजन हरियाणा सरकार और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहा है |