Forgot password?    Sign UP
भारत और फ्रांस के बीच हुए 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये |

भारत और फ्रांस के बीच हुए 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत के बाद भारत और फ्रांस ने कल महाराष्ट्र के जैतापुर में अटकी पड़ी परमाणु परियोजना सहित 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए है | "लार्सन" एंड "टुब्रो" और "अरीवा" के बीच एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीयकरण बढ़ाकर लागत में कमी लाना होगा | तथा इस समझौते से भारत में स्वदेशी परमाणु ऊर्जा का विकास भी हो सकेगा | और भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और "अरीवा" के बीच प्री-इंजीनियरिंग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए है | मोदी और ओलोंद के बीच हुई गहन वार्ता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज (सीएनईएस) के बीच भी सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए | उपरोक्त सहमति-पत्र भारतीय-फ्रांसीसी मेघा ट्रॉपिक्स उपग्रह से संबंधित था | इसे भारतीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी के जरिए 12 अक्तूबर 2011 को प्रक्षेपित किया गया था | इसके अतिरिक्त उपग्रह रिमोट सेंसिंग, उपग्रह संचार एवं उपग्रह मौसम विज्ञान सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के प्रस्ताव दिए गए हैं | भारत और फ्रांस के युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालयों के बीच भी एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं |

Provide Comments :


Advertisement :