Forgot password?    Sign UP
13वां संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम सम्मेलन- 2015 का दोहा में उद्घाटन हुआ |

13वां संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम सम्मेलन- 2015 का दोहा में उद्घाटन हुआ |


Advertisement :


0000-00-00 : 13वां संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम और आपराधिक कानून सम्मेलन 2015 का 12 अप्रैल 2015 को कतर की राजधानी दोहा में उद्घाटन किया गया | इसका उद्घाटन कतर के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन खलिफ़ा अल-थानी ने किया | वर्तमान में इस सम्मेलन के अध्यक्ष, कतर के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन खलिफ़ा अल-थानी ने सम्मेलन में मध्य पूर्व क्षेत्र में शरणार्थी युवाओं के लिए शिक्षा कोष स्थापित करने की अपील की | ताकि बुनियादी शिक्षा और रोज़गार प्रशिक्षण जोड़कर क्षेत्रीय युद्ध की वजह से स्कूल नहीं जा सकने वाले युवाओं की सहायता की जा सके | संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सम्मेलन में वैश्विक तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी, अपराध की रोकथाम और भ्रष्टाचार विरोधी जैसे क्षेत्रों में समझौते संपन्न करने और इनका कार्यान्वयन करने की अपील की है |

Provide Comments :


Advertisement :