
अन्तरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा परिषद की नौंवी बैठक का अध्यक्ष भारत बना |
0000-00-00 : 10 जून 2015 से शुरू होने वाली अन्तरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा परिषद (ईरेना) की नौंवी बैठक के लिए 10 अप्रैल 2015 को भारत का नाम अध्यक्ष राष्ट्र के तौर पर चुना गया है | और यह बैठक संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में आयोजित की जाएगी | भारत 21 सदस्यों की इस परिषद की अध्यक्षता करेगा जिसमें भविष्य की योजनाओं के लिए मार्गदर्शन तथा जनवरी 2016 में होने वाली वार्षिक बैठक के लिए एजेंडा तय करने में भी भारत की मुख्य भूमिका होगी | परिषद की आठवीं बैठक अबू धाबी में नवंबर 2014 में हुई | अन्तरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा परिषद के बारे मैं कुछ सामान्य तथ्य : इसकी स्थापना 26 जनवरी 2009 को अंतर-सरकारी संगठन के रूप में बेहतर ऊर्जा भविष्य के उद्देश्य के साथ की गयी | तथा यह अक्षय ऊर्जा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच, उत्कृष्ट नीति केंद्र, प्रौद्योगिकी, संसाधन और वित्तीय ज्ञान के भंडार के रूप में कार्यरत है | इसके कुल 140 सदस्य हैं जिनमें भारत संस्थापक सदस्य के तौर पर शामिल है | और ईरेना की दो प्रमुख संरचनायें हैं, ईरेना असेंबली तथा ईरेना काउंसिल बड़े स्तर पर निर्णय लेती है तथा इसे समग्र नीति निर्देश देती है | परिषद सभा का प्रमुख निकाय है जो परिषद के सभी फैसलों के लिए उत्तरदायी है |