Forgot password?    Sign UP
लुइस हैमिल्टन ने कनाडा ग्रां प्रि 2016 फॉर्मूला वन का खिताब जीता|

लुइस हैमिल्टन ने कनाडा ग्रां प्रि 2016 फॉर्मूला वन का खिताब जीता|


Advertisement :

2016-06-14 : हाल ही में, मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने 12 जून 2016 को रोमांचक मुकाबले में सेबेस्टियन वीटल को पांच सेकेंड से पछाड़कर कनाडा ग्रां प्रि फॉर्मूला वन का खिताब जीत लिया। हैमिल्टन ने कनाडा में पांचवीं बार ट्रॉफी जीती। उन्होंने इससे पहले 2007, 2010, 2012 और 2015 में भी खिताब जीता था। हैमिल्टन ने 2001 में ब्रिटिश फॉर्मूला रीनॉल्ट विंटर सीरीज के साथ अपनी कार रेसिंग करियर की शुरूआत की। लुइस हैमिल्टन सबसे कम उम्र के F1 विश्व चैंपियन (2008 सीज़न) 23 वर्ष और 300 दिन, इससे पहले 24 साल और 58 दिनों के साथ फर्नांडो अलोंसो द्वारा स्थापित था। बता दे की हैमिल्टन की पहली F1 जीत 2007 कनाडा ग्रांड प्रिक्स में हुई।

Provide Comments :


Advertisement :