समीर मोन बने नेशनल इंटर-स्टेट एथलेटिक्स में सबसे तेज़ फर्राटा धावक|
2016-07-01 : हाल ही में, भारत के वरिष्ठ फर्राटा धावक समीर मोन ने 30 जून 2016 को 100 मीटर डैश में 10.60 सेकेंड का समय निकालकर 56वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता। इस रिकॉर्ड के साथ ही मणिपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे समीर देश के सबसे तेज़ दौड़ने वाले एथलीट बने। 32 वर्षीय समीर दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के 4X100 रिले रेस टीम का हिस्सा थे। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008 एवं 2011 में इंटर-स्टेट ख़िताब भी जीते।