
‘विश्व युवा कौशल दिवस’ मनाया गया
2016-07-16 : हाल ही में, 15 जुलाई 2016 को विश्व स्तर पर विश्व युवा कौशल दिवस (WYSD) मनाया गया। यह स्किल्स डेवलपमेंट टू इम्प्रूव यूथ एम्प्लॉयमेंट (Skills Development to Improve Youth Employment) के महत्व के एजेंडे के साथ मनाया गया। विषय वर्ष 2030 के लिए आगामी सतत विकास लक्ष्यों के साथ सूचीबद्ध है। विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना 11 नवम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा द्वारा की गयी। सभा ने युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में अधिसूचित किया।