फेलिसियानो लोपेज ने जीता स्विस ओपन गेस्टाड 2016 का खिताब
2016-07-25 : हाल ही में, स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने 24 जुलाई 2016 को डच खिलाड़ी रोबिन हासे को फाइनल मुकाबले में हराकर स्विस ओपन गेस्टाड टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। फेलिसियानो ने 77 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में रोबिन को 6-4, 7-5 से मात दी। फेलिसियानो 2006 में हुए इसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट से हार गए थे। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फेलिसियानो ने इससे पहले 2004 वियना ओपन, 2010 जोहानसबर्ग ओपन और ईट्स्बोर्न ओपन (2013, 2014) खिताब अपने नाम किये है।
स्विस ओपन के बारे में :-
# स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन की चैम्पियनशिप है
# स्विट्जरलैंड में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
# टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 120000 अमेरिकी डॉलर है।
# यह चैम्पियनशिप वर्ष 1955 में पहली बार आयोजित की गई।