Forgot password?    Sign UP
ईस्ट बंगाल ने कलकत्ता फुटबॉल लीग-2016 का खिताब जीता

ईस्ट बंगाल ने कलकत्ता फुटबॉल लीग-2016 का खिताब जीता


Advertisement :

2016-09-16 : हाल ही में, भारतीय फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल ने 16 सितम्बर 2016 को सातवीं बार लगातार कलकत्ता फुटबॉल लीग-2016 का खिताब जीता लिया। ईस्ट बंगाल ने कल्याणी स्टेडियम में मोहम्मडन स्पोर्टिग को 1-0 से हराया। ईस्ट बंगाल ने 1970 से 1975 के बीच लगातार छह बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम रखा। पाठकों को बता दे की ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब कोलकाता में स्थित एक भारतीय फुटबॉल क्लब है। ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब की स्थापना 1 अगस्त 2016 को हुआ था। भारतीय फुटबॉल क्लब वर्तमान में आई लीग में खेलता है। ईस्ट बंगाल ने वर्ष 2003 में आसियान क्लब चैम्पियनशिप भी जीता।

कलकत्ता फुटबॉल लीग के बारे में :-

# कलकत्ता फुटबॉल लीग एक फुटबॉल लीग प्रणाली जो कलकत्ता के कई फुटबॉल क्लबों में भाग लेते हैं।

# यह वर्तमान में सात-स्तरीय पिरामिड प्रणाली का है।

# कलकत्ता फुटबॉल लीग वर्ष 1898 में शुरू हुआ था।

# कलकत्ता फुटबॉल लीग विश्व के सबसे पुराने फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है।

Provide Comments :


Advertisement :