
राजीव रंजन वर्मा रेलवे बोर्ड में रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1978 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी राजीव रंजन वर्मा को रेलवे बोर्ड में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक 22 अप्रैल 2015 को नियुक्त किया गया | और यह आदेश उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा और उनकी सेवा-निवृत्ति की दिनांक 29 फरवरी 2016 या आगे आदेश तक जो पहले हो लागू होगा | तथा बिहार कैडर के 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा वर्तमान में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के महानिदेशक हैं.