
सरबजीत सिंह मारवाह कनाडा की संसद के सदस्य नामित किये गये
2016-11-03 : भारतीय मूल के सिख सरबजीत सिंह मारवाह को कनाडा की संसद में सदस्य नामित किया गया है। पाठकों को बता दे की कनाडाई संसद में नामित होने वाले वह पहले सिख (पगड़ीधारी) हैं। बैंकर सरबजीत मारवाह उर्फ सबी वर्तमान में कनाडा के ओंटारियो में निवासित हैं। उन्हें इंडिपेंडेंट सीनेट मेंबर बनाया गया है। सरबजीत सिंह मारवाह स्कॉटिश बैंक के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडियू ने उन्हें पांच अन्य सदस्यों के साथ संसद हेतु नामित किया है। मारवाह कनाडा में सिख फाउंडेशन की स्थापना करने वालों में सस्स्यों में शामिल हैं। उन्होंने वहां पर सिख समुदाय को सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया।
सरबजीत सिंह मारवाह का जन्म कोलकाता में 1952 में हुआ। उनकी शुरुआती शिक्षा वहां के सेंट जेवियर स्कूल में हुई। और इसके बाद वह दिल्ली आ गए और सेंट स्टीफेंस कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में अध्ययन किया। उन्होंने कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री लेने के बाद सन 1978 में आर्थिक विश्लेषक के रूप में स्कॉटिश बैंक में नौकरी शुरू की। यहां पर वह सन 2014 तक रहे और उपाध्यक्ष के रूप में अवकाश ग्रहण किया। मारवाह ने कनाडा के कई सरकारी संस्थाओं में भी सेवाएं दी।