 
								बिंदेश्वर पाठक स्वच्छ रेल मिशन के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये
                                    2016-11-03 : हाल ही में, रेलवे मंत्रालय ने 2 नवम्बर 2016 को सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिन्देश्वर पाठक को स्वच्छ रेल मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाठक को सम्मानित करते हुए यह घोषणा की गयी। सुलभ इंटरनेशनल ने देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सुलभ इंटरनेशनल एक भारतीय संस्था है जो मानव अधिकार, पर्यावरण स्वच्छता, उर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों, कचरा प्रबंधन आदि में योगदान दे रहा है।
  
बिन्देश्वर पाठक एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक हैं।    उनके द्वारा किये गये अधिकतर कार्य समाजसेवा से जुड़े हैं, उन्हें विशेषकर स्वच्छता से जुड़े कार्यो के लिए जाना जाता है।    उन्हें समाजसेवी कार्यों के लिए विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।
स्वच्छ रेल मिशन के बारे में :-
#    इससे रेलों में साफ़-सफाई को बढ़ावा मिलेगा।
#    इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुलभ ने सितंबर 2016 से पांच महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का रख-रखाव आरंभ किया। इनमें गोरखपुर, पुरानी दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद एवं ग्वालियर शामिल हैं।
#    सुलभ इंटरनेशनल द्वारा रेलवे ट्रैक पर सफाई बनाए रखने के अतिरिक्त रेलों में बायो-टॉयलेट भी लगाये गये हैं।
#    सुलभ द्वारा आरंभ की गयी कुछ महत्वपूर्ण पहल हैं – स्वच्छ रेल गाड़ी, स्वच्छ सहयोग, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ नीर, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ समर्पण, स्वच्छ आहार।
									
 
							 
												