पीवी सिंधू ने चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीता
2016-11-22 : हाल ही में, पीवी सिंधू ने 20 नवम्बर 2016 को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की सुन यू को हराते हुए अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता। उन्होंने 700000 डॉलर के इनामी चीन प्रतियोगिता पर जीत हासिल की। सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सुन यू को एक घंटे और नौ मिनट में 21-11 17-21 21-11 से हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब पर कब्ज़ा किया। चाइना ओपन में अब तक केवल चीनी खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा है। अब तक 25 में से 23 बार चीनी खिलाड़ियों ने ही इस खिताब को अपने नाम किया है। साइना नेहवाल ने वर्ष 2014 में चीन ओपन का खिताब जीता था जबकि वर्ष 2015 में उप विजेता रही थी।