Forgot password?    Sign UP
रूस और अर्जेंटीना के मध्य आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर समझौता किया गया |

रूस और अर्जेंटीना के मध्य आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर समझौता किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : रूस और अर्जेंटीना के मध्य 23 अप्रैल 2015 को आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर समझौता हुआ है | इस समझौते के अनुसार अर्जेंटीना की ओर से राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर और रूस की ओर से रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन ने भाग लिया गया है | समझौते पर हस्ताक्षर रूस की राजधानी मास्को में हुए | समझौते के बारे में कुछ बातें : (i) रूस ने अर्जेंटीना की नेक्युन नदी पर पनबिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की | (ii) समझौते में रूस का रोसएटम (ROSATOM) परमाणु निगम अर्जेंटीना के अटूचा में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर सहमत हुई है | (iii) रक्षा सम्बन्धी सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं | (iv) दोनों राष्ट्रों के नेता द्विपक्षीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर के स्थान पर अपनी राष्ट्रीय मुद्राओं के इस्तेमाल पर विचार करने के लिए सहमत हुए है |

Provide Comments :


Advertisement :