दिल्ली सरकार द्वारा किसान मुआवजा योजना गजेंद्र सिंह के नाम पर रखी गयी |
0000-00-00 : 28 अप्रैल 2015 को दिल्ली सरकार ने गजेन्द्र सिंह के नाम पर किसान मुआवजा योजना की स्थापना के लिए मंजूरी दी | तथा गजेन्द्र सिंह ने कथित तौर पर 22 अप्रैल 2015 को आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी | इस योजना के नामकरण का फैसला अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया | रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार मई 2015 के पहले सप्ताह से बारिश द्वारा प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरित करेगी | और इसके अलावा सरकार ने किसान के परिजनों द्वारा की गयी मांग के आधार पर गजेन्द्र को शहीद का दर्जा देने तथा उसके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी फैसला लिया |