दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वर्ष 2016 के गोल्डन पीकॉक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया
2017-01-24 : हाल ही में, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन करने वाले संयुक्त उपक्रम दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को परिवहन क्षेत्र की विमानन श्रेणी में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व हेतु ‘गोल्डन पीकॉक 2016’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सर्वोत्तम प्रैक्टिस का अनुकरण करके समाज के लिए कुछ करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करता है। मुबंई में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टरर्स द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में 20 जनवरी 2017 को इसकी घोषणा की गई थी।
स्वर्ण मयूर (गोल्डन पीकॉक) पुरस्कार के बारे में :-
स्वर्ण मयूर पुरस्कार भारतीय निदेशक संस्थान द्वारा वर्ष 1991 में स्थापित किया गया था।
यह वैश्विक स्तर पर कॉरपोरेट उत्कृष्टता का बेंचमार्क माना जाता है।