Forgot password?    Sign UP
माइक पोंपियो सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) के निदेशक नियुक्त किये गये

माइक पोंपियो सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) के निदेशक नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-01-24 : हाल ही में, माइक पोंपियो ने 23 जनवरी 2017 को अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें उपराष्ट्रपति माइक पेंस द्वारा कार्यालय की शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अमेरिकी सीनेट द्वारा उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद आयोजित किया गया। पोंपियो को 66-32 मतों से जीत प्राप्त हुई। माइक पोंपियो इससे पूर्व 2011 से 2017 तक केंसास के चौथे कांग्रेसी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे। वे रिपब्लिकन पार्टी में हुई टी-पार्टी मूवमेंट के भी सदस्य थे। उन्होंने केंसास का रिपब्लिकन नेशनल समिति में भी प्रतिनिधित्व किया।

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के बारे में :-

# सीआईए अमेरिकी संघीय सरकार की केंद्रीय खुफिया एजेंसी है जो राष्ट्रीय सुरक्षा सूचनाओं को एकत्रित और उनका विश्लेषण करती है।

# यह राष्ट्रपति तथा कैबिनेट को खुफिया जानकारी प्रदान करने का कार्य करती है।

# संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के विपरीत सीआईए को कानून प्रवर्तन कार्य का अधिकार नहीं है। यह मुख्य रूप से विश्व भर से खुफिया जानकारियां जुटाती है।

# सीआईए के सबसे बड़े विभाग सूचना संचालन केंद्र (आईओसी) का फोकस आतंकवाद से बदलकर साइबर अपराध ऑपरेशन कर दिया गया है।

# सीआईए की मुख्य उपलब्धियों में ओसामा बिन लादेन को पकड़ना तथा ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर का सफल क्रियान्वयन शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :