Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम वोजेस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम वोजेस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की


Advertisement :

2017-02-15 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम वोजेस ने 14 फरवरी 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा है। वोजेस कैनबरा में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले प्राइम मिनिस्टर-11 टीम की कप्तानी करेंगे और यह इनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। नवम्बर 2016 में शेफील्ड शील्ड मैच में सिर में गेंद लगने पर वे इलाज के कारण लम्बे समय तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण मैच में शतक लगाया था और ऐसा करने वाले वे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उनके द्वारा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाये गये 130 रन प्रशंसनीय माने जाते हैं।

वोजेस ने 20 टेस्ट मैचों में 61.87 की औसत से 1,485 रन बनाए हैं। इस स्कोर में पांच शतक तथा चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन है जो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिसंबर 2015 में बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से पूर्व वे ऑस्ट्रेलिया के लिए फरवरी 2007 से नवंबर 2013 तक 31 एकदिवसीय मैच और सात टी-20 मैच खेल चुके थे। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने एक शतक तथा कुल 870 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त ट्वेंटी-20 क्रिकेट में उन्होंने 139 रन बनाए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :