Forgot password?    Sign UP
इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को पराजित कर इंग्लिश प्रीमियर लीग 2014-15 का खिताब जीता |

इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को पराजित कर इंग्लिश प्रीमियर लीग 2014-15 का खिताब जीता |


Advertisement :


0000-00-00 : इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने 3 मई 2015 को लंदन के स्टैमफोर्ड ब्रिज में आयोजित फाइनल मैच में क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से पराजित कर इंग्लिश प्रीमियर लीग 2014-15 का खिताब जीता है | तथा चेल्सी की टीम की ओर से केवल एकमात्र गोल मैच के 45वें मिनट में इडेन हजार्ड ने किया | चेल्सी ने वर्ष 2010 में अंतिम बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. यह चेल्सी का चौथा इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब है | इस जीत के साथ ही चेल्सी ने चैम्पियन्स लीग 2015-16 के ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिसका आयोजन सितंबर 2015 से दिसंबर 2015 के बीच होगा | मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सबसे अधिक 13 बार इंग्लिश प्रीमियर लीग ख़िताब जीता, जबकि चेल्सी ने चार बार ख़िताब अपने नाम किया | कुछ मुख्य बाते प्रीमियर लीग के बारे में : प्रीमियर लीग इंग्लिश फुटबॉल की शीर्ष लीग प्रतियोगिता है | तथा यह वर्ष 1888 में द फुटबॉल लीग से कुछ क्लबों के अलग होने के बाद 20 फ़रवरी 1992 को इंग्लिश प्रीमियर लीग की स्थापना की गई | लेकिन अब तक केवल पांच क्लब ही इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीते है, जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड, ब्लैकबर्न रोवर्स, आर्सेनल, चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी शामिल हैं | इसे आधिकारिक तौर पर बार्क्लेज़ प्रीमियर लीग के रूप में भी जाना जाता है |

Provide Comments :


Advertisement :