
एयरपोर्ट सुरक्षा मामले में दुनिया भर में भारत सर्वोच्च
2017-03-10 : अंतर्राष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा वर्ष 2016 में दुनिया भर में किए गए हवाई अड्डों के सर्वेक्षण में भारत को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया है। भारत को यह स्थान हवाई अड्डों के सुरक्षा प्रबंधन क्षेत्र में प्रदान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने वर्ष 2016 हेतु एयरपोर्टों की सुरक्षा को लेकर अध्ययन किया। अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशन (एसीआई) ने एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी रेटिंग के तहत सुरक्षा के 4 मानक तय किए।
जिनमे सुरक्षा बलों का व्यवहार, समुचित तरीके से सुरक्षा जांच, वेटिंग टाइम और सुरक्षा की भावना को मानक बनाया गया। इन चारों पैमानों पर देश के 6 सबसे बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर एयरपोर्ट सटीक पे गए। सभी 6 सबसे बड़े एयरपोर्ट ने हर पैमाने पर लगभग 4।5 से अधिक अंक हासिल किए। अमेरिका का डलास, लंदन का हीथ्रो, दुबई का फैंरंकफर्ट सभी इनसे पीछे रहे। सभी भारतीय एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाली सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ यानि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स सुरक्षा की व्यवस्था को और पुख्ता बनाने की तैयारी कर रही है।