Forgot password?    Sign UP
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास |

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास |


Advertisement :

0000-00-00 : इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट ने 4 मई 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है | जोनाथन ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने खराब प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया | जोनाथन ट्राट के बारे में : दक्षिण अफ्रीका में जन्मे ट्राट ने वर्ष 2009 में एशेज सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और पहले ही मैच में शतक बनाया था | एवं उन्होंने कुल 52 टेस्ट मैचों में 44.08 की औसत से 3835 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल हैं | तीन बार एशेज सीरीज में खेलने वाले ट्राट वर्ष 2011 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी रहे थे | उन्होंने 68 एकदविसीय मैच खेले हैं जिनमें 51.25 की औसत से 2819 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल हैं |

Provide Comments :


Advertisement :