
डालियन वांडा (Daliyan Wanda) समूह के संस्थापक "वांग जिआनलिन" एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बने |
0000-00-00 : डालियन वांडा ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संस्थापक "वांग जिआनलिन" (चीन) को मई 2015 के पहले सप्ताह में एशिया का सबसे धनी व्यक्ति घोषित किया गया है | उन्होंने अलीबाबा के फाउंडर जैक मा और हचिसन वैम्पोओ के ली का-शिंग को पीछे छोड़ दिया | ब्लूमबर्ग समाचार संस्थान द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार, वांग की कुल संपत्ति 38.6 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख 40 हजार करोड़) हो गई है | तथा डालियन वांडा कमर्शियल प्रॉपर्टीज के शेयर्स में 0.46% का उछाल आने की वजह से ऐसा हुआ है | वर्ष 2015 की शुरुआत से लेकर अप्रैल 2015 तक कंपनी की नेट वर्थ में 50% का इजाफा हुआ | वांग जिआनलिन से संबंधित मुख्य बातें : वांग जिआनलिन, 24 अक्टूबर 1954 को दक्षिणी-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की चांग्सी काउंटी में पैदा हुए | सन् 1989 में वो शीगैंग रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के जनरल मैनेजर बने | सन् 1992 में उन्होंने डालियन वांडा ग्रुप में जनरल मैनेजर पद की कमान संभाली | सन् 1993 में वे इसी कंपनी में सीईओ बन गए | वर्तमान में उनकी कंपनी के पास चीन में 9.03 मिलियन स्क्वायर मीटर की इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टी, 58 वांडा शॉपिंग प्लाजा, 15 लग्जरी होटल्स, 68 सिनेमाघर, 57 डिपार्टमेंटल स्टोर्स, 54 कराओके सेंटर्स हैं | एएमसी थिएटर्स को खरीदने के बाद यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी थिएटर कंपनी मालिक बन गई | वांडा ग्रुप ने 2012 में 2.6 बिलियन डॉलर्स में अमेरिका की एएमसी एंटरटेन्मेंट को खरीदा था | दिसंबर 2014 में यह कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुई थी |