Forgot password?    Sign UP
स्पेन के गोल्फर सर्गियो गार्सिया ने मास्टर्स खिताब जीता

स्पेन के गोल्फर सर्गियो गार्सिया ने मास्टर्स खिताब जीता


Advertisement :

2017-04-11 : हाल ही में, स्पेन के गोल्फ खिलाड़ी सर्गियो गार्सिया ने प्लेऑफ के दौरान पहले होल पर बर्डी लगाते हुए मास्टर्स टूर्नामेंट जीत लिया। यह उनका पहला मेजर खिताब है। चार दौर की समाप्ति के बाद सर्गियो गार्सिया तथा जस्टिन रोस बराबरी पर थे। इसके बाद प्लेऑफ का आयोजन किया गया, जिसमें सर्गियो गार्सिया ने बाजी मार ली। सर्गियो गार्सिया ने स्पेन के लिए दूसरा मास्टर्स खिताब जीता है। इससे पहले उनके देश के जोस मारिया ओलाजाबाल ने वर्ष 1999 में यह खिताब जीता था।

रेगुलेशन टाइम की समाप्त तक सर्गियो गार्सिया (-9) तथा रोस (-9) अंतिम होल तक बराबरी पर थे। सर्गियो गार्सिया का चार दिनों का योग नाइन अंडर 279 (71-69-70-69) रहा जबकि जस्टिन रोस ने 71-72-67-69 स्कोर हासिल किया।

जस्टिन रोस टाइब्रेकर के पहले होल पर बोगी लगा बैठे जबकि गार्सिया ने बर्डी लगाते हुए विजेता के रूप में ग्रीन जैकेट हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका के चार्ल श्वार्जेल ने तीसरा स्थान हासिल किया। उनका कुल योग सिक्स अंडर 282 रहा। दूसरी तरफ, जस्टिन रोस के लिए अंतिम दिन का सफर निराशाजनक रहा। वे बीते तीन वर्ष में दो बार खिताब के करीब पहुंचकर उससे दूर हो गए।

Provide Comments :


Advertisement :