Forgot password?    Sign UP
इ कॉमर्स कंपनी Flipkart ने Ebay का अधिग्रहण किया

इ कॉमर्स कंपनी Flipkart ने Ebay का अधिग्रहण किया


Advertisement :

2017-04-11 : हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में ईबे तथा माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश की घोषणा की। ईबे, माइक्रोसॉफ्ट तथा टेनसेंट ने कुल 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया। फ्लिप्कार्ट के पिछले 10 वर्षों के इतिहास में पहली बार इतना निवेश हुआ है। यह किसी भी भारतीय स्टार्टअप कंपनी में किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश है। इस निवेश के तहत फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे के भारतीय व्यापर पर अधिग्रहण कर लेगी।

फ्लिपकार्ट में इक्विटी स्टेक के बदले एबे कैश निवेश कर रही है जिसके साथ ही ईबे का भारतीय बिज़नेस अब फ्लिकार्ट का हो जाएगा। हालांकि ईबे भारत में फ्लिपकार्ट के अंतर्गत रहकर स्वतंत्र रूप से काम करता रहेगा। इससे पहले ईबे ने स्नैपडील में भी निवेश किया था और अब कंपनी ने फ्लिपकार्ट में 500 मिलियन डॉलर का निवेश किया। इस निवेश का परिणाम के बिनाह पर वालमार्ट भी इनके लिये एक बड़ी निवेशक बनकर सामने आ सकती है फ्लिपकार्ट में निवेश करने वाली कंपनियों में टाइगर ग्लोबल , नैप्सर्स ग्रुप, ऐस्सेल पार्टनर्स और डीएसटी ग्लोबल जैसी कंपनियां शामिल हैं। जिसमें टाइगर ग्लोबल मुख्य रूप से शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :