टाटा समूह ने भारत का पहला औद्योगिक रोबोट लांच किया
2017-04-12 : हाल ही में, टाटा मोटर्स की सहयोगी कम्पनी टीएएल मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ने भारत का पहला स्वदेशी औद्योगिक रोबोट 11 अप्रैल 2017 को लांच कर दिया। देश में ही निर्मित और डिजाइन किए गए रोबोट को “ब्राबो” नाम दिया गया है। टाटा मोटर्स की सहयोगी कम्पनी टीएएल मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ने इसके दो वेरिएंट लांच किए हैं। टीएएल कम्पनी ने रोबोट “ब्राबो” का पेटेंट करा लिया है। इनकी कीमत पांच लाख और सात लाख रुपये है।
उम्मीद है की इस रोबोट की वजह से उत्पादकता में 30 फीसद तक का इजाफा हो सकता है। ब्राबो रोबोट का प्रयोग ऑटोमोटिव, लाइट इंजीनियरिंग, प्रेसीजन मशीनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, प्लास्टिक्स, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा, एयरोस्पेस और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में किया जा सकता है। रोबोट छोटे व मझोले उद्यमों हेतु मुख्य रूप से उपयोगी साबित होगा। मुंबई में स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश के पहले औद्योगिक ब्राबो रोबोट के दो वेरिएंट लांच किए गये। यह विदेशी रोबोट से तीस से चालीस प्रतिशत सस्ते होंगे और मेंटीनेंस का खर्च भी काफी कम होगा।