Forgot password?    Sign UP
बी एस संधू हरियाणा के नए DGP नियुक्त किये गये

बी एस संधू हरियाणा के नए DGP नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-04-28 : हाल ही में, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आईपीएस बीएस संधु को हरियाणा को नया डीजीपी नियुक्त किया है। बी एस संधु अभी तक पुलिस आवास निगम के एमडी व चेयरमैन की पद पर कार्यरत थे। वर्तमान सरकार में चौथी बार डीजीपी की नियुक्ति की गयी है। अब तक इस पद पर कार्यरत रहे डॉ. के.पी. सिंह को डीजीपी (जेल) नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने डॉ. के.पी. सिंह को पिछले वर्ष 13 अप्रैल 2016 को जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद डीजीपी पद पर नियुक्त किया था। के.पी. सिंह को यशपाल सिंघल के स्थान पर डीजीपी नियुक्त गया।

सरकार ने सिंघल को दंगों की जांच के सिलसिले में गठित प्रकाश सिंह कमिटी की रिपोर्ट आने से ठीक पहले हटा दिया था और केपी को पुलिस की कमान सौंपी। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पीआर देव नकी नियुक्ति हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के सीएमडी के रूप में बी एस संधू के स्थान पर की गयी है। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं। आईपीएस बी एस संधू 1984 बैच के सीनियर अधिकारी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :