
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विजयवाड़ा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किया
2017-05-04 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 03 मई 2017 को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में विजयवाड़ा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किया। इसे आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत यह दर्जा प्रदान किया गया। इस निर्णय से राज्य का दूसरे राज्यों एवं दूसरे देशों के साथ संपर्क बढ़ जायेगा। इससे हवाई यात्रियों के लिए सेवाओं की पसंद का विस्तार भी होगा तथा प्रतिस्पर्धी लागतों पर भी असर होगा। अंतरराष्ट्रीय यात्री राज्य का दौरा कर सकेंगे तथा इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पाठकों को बता दे की एयरपोर्ट की ट्रैफिक तथा मांग के अनुसार ही किसी एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया जाता है।
इस निर्णय को प्रभावित करने वाले कारकों में ग्राउंड लाइट सुविधा, कस्टम सेवा, इमिग्रेशन, रनवे की पर्याप्त लम्बाई तथा बड़े एयरक्राफ्ट को उतारने की सुविधा आदि शामिल हैं। विजयवाड़ा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत दिया गया है। इस प्रस्ताव को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा यात्रियों को बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मंजूर किया गया। एयरपोर्ट के विकास कार्य को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) द्वारा किया जा रहा है।