
सचिन तेंदुलकर ब्रिटेन में ‘फेलोशिप पुरस्कार’ से सम्मानित किये गये
2017-05-08 : हाल ही में, भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 5 मई 2017 को सातवें वार्षिक एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया। लंदन के पार्क लेन में स्थित लंदन हिल्टन में सचिन तेंदुलकर ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह एशियन अवॉर्ड का यह सातवां संस्करण है। पाठकों को बता दे की ये पुरस्कार सचिन तेंदुलकर से पहले संगतीकार रवि शंकर और एक्टर जैकी चैन हासिल कर चुके हैं।
फेलोशिप पुरस्कार के बारे में :-
# इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी।
# यह सम्मान एशिया की उन हस्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की हो।