Forgot password?    Sign UP
प्रताप भानु मेहता, अशोका यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर नियुक्त किये गये

प्रताप भानु मेहता, अशोका यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-05-07 : हाल ही में, अशोका यूनिवर्सिटी द्वारा 04 मई 2017 को प्रताप भानु मेहता को यूनिवर्सिटी का वाईस चांसलर (वीसी) नियुक्त किया गया। यूनिवर्सिटी द्वारा यह घोषणा की गयी कि व्यापक वैश्विक खोज करने के बाद उन्हें नियुक्त किया गया। मेहता दिल्ली स्थित एक प्रसिद्ध सार्वजनिक बौद्धिक और नीति आधारित अनुसंधान केंद्र के अधिकारी हैं। हरियाणा के सोनीपत में स्थित इस यूनिवर्सिटी में मेहता 1 जुलाई 2017 से कार्यभार संभालेंगे। वे रुद्रांग्शु मुखर्जी के बाद लिबरल आर्ट्स यूनिवर्सिटी के दूसरे वाईस चांसलर होंगे। मुखर्जी अब चांसलर का पद संभालेंगे। वे आंद्रे बेटेल का स्थान लेंगे। आंद्रे के तीन वर्ष के कार्यकाल की समाप्ति के बाद मुखर्जी यह पद संभालेंगे।

अशोका यूनिवर्सिटी के बारे में :-

# यह पूरी तरह से रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी है।

# इस विश्वविद्यालय में लिबरल आर्ट्स पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

# यह हरियाणा के सोनीपत में स्थित है।

# यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त है।

Provide Comments :


Advertisement :