
झूलन गोस्वामी एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनीं
2017-05-10 : हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने 9 मई 2017 को वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनीं। झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला गेंदबाज कैथरीन फिट्सपैट्रिक के 180 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़कर ये मुकाम हासिल किया है। झूलन गोस्वामी ने 153 वनडे मैचों में अबतक 181 विकेट ले चुकी हैं। झूलन गोस्वामी वर्ष 2002 से भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज रही हैं। झूलन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चार देशों की सीरीज में बनाया है।
महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट इस प्रकार है..
# भारत के झूलन गोस्वामी- 181 विकेट
# ऑस्ट्रेलिया के कैथरीन फिट्जपैट्रिक- 180
# ऑस्ट्रेलिया के लिसा स्थैलेकर- 146
# भारत के नीतू डेविड- 141