एनआर वासन (NR Wasan) पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नवनीत रंजन वासन (एनआर वासन) को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Director General of Bureau of Police Research and Development, BPR&D) का महानिदेशक नियुक्त करने की मंजूरी 7 मई 2015 को प्रदान की | एनआर वासन की नियुक्ति उनकी सेवानिवृति की तारीख यानि 30.11.2015 तक अथवा अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, प्रभावी होगी | एनआर वासन को रंजन गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जो मार्च 2015 में सेवानिवृत हुए थे | एन आर वासन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के महानिदेशक नियुक्त होने से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष महानिदेशक रहे |